इंडोनेशिया में पहली हिंदू यूनिवर्सिटी

By: Feb 5th, 2020 12:06 am

मुस्लिम देश ने रामायण के पात्र सुग्रीव के नाम पर रखा विश्वविद्यालय का नाम

जकार्ता – इंडोनेशिया में पहली हिंदू यूनिवर्सिटी खोली गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुस्लिम देश ने यूनिवर्सिटी का नाम हिंदुओं के महान ग्रंथ रामायण काल के सुग्रीव के नाम पर रखा है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको जोकोवी विडोडो ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत बाली के देनपासर में स्थित हिंदू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट (आईएसडीएन) को देश की पहली हिंदू स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया है। इस रेगुलेशन के मुताबिक, नई यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी (यूएचएन) रखा गया है। इस यूनिवर्सिटी में ‘एडमिनिस्टर हिंदू हायर एजुकेशन प्रोग्राम’ के साथ-साथ ‘हिंदू हायर एजुकेशन प्रोग्राम को सपॉर्ट करने वाले’ दूसरे हायर एजुकेशन प्रोग्राम भी होंगे। पिछले हफ्ते ही लागू किए गए इस नियम के मुताबिक सभी मौजूदा आईएसडीएन विद्यार्थियों को यूएचएन में कनवर्ट कर दिया गया है। इस इंस्टीच्यूट के सभी प्रॉपर्टी और कर्मचारियों को भी नई बनाई गई यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया है। शुक्रवार को इंस्टीच्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आईएसडीएन के रेक्टर ने कहा कि इंस्टीच्यूट के स्टेटस में एक नए रेगुलेशन के जरिए बदलाव किया गया है और अब सिर्फ केंद्र सरकार के हैंडओवर करने का इंतजार है। मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं। बता दें कि यह इंस्टीच्यूट 1993 में हिंदू धर्म के अध्यापन के लिए एक स्टेट अकादमी के तौर पर शुरू हुआ था। इससे बाद इसे 1999 में हिंदू रिलीजन स्टेट कालेज में बदला गया और फिर 2004 में आईएसडीएन में बदला गया। उन्होने बताया कि इंडोनेशिया में हिंदू मान्यताओं के लिहाज से यह ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि राष्ट्रपति जोकोवी ने बाली में हिंदू एजुकेशन संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App