अंबोया के 23 मेधावियों को मिले लैपटॉप

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परफार्मेंस के लिए स्टूडेंट को मिला इनाम

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया के 23 विद्यार्थियों ने मार्च, 2018 में हुई कक्षा जमा दो की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर शिक्षा विभाग से लैपटॉप प्राप्त किए हैं। इन मेधावी बच्चों में अंजलि, निशांत, विजय कुमार, अमीषा, दीपिका, किरण, मनीषा, पूजा, रवीना, रविशा, रवीना, रेणु, रिया, शिवानी, अजय, बबलू, दीपेंद्र, देवेंद्र, हर्षल, कमलेश, भारती, राजेंद्र और प्रीति शामिल है। स्कूल के प्रधानाचार्य ओएस चौहान ने बताया कि बोर्ड की मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाने पर इन विद्यार्थियों ने विद्यालय का ही नहीं, अपितु अपने गुरुजनों, माता-पिता व इलाके का नाम रोशन किया है। गौर हो कि स्कूल में हर वर्ष बेहतर परीक्षा-परिणाम रहते हैं। मार्च, 2019 की परीक्षा में भी इसी विद्यालय में 39 विद्यार्थियों को हिमाचल शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची में आए हैं। इतना ही नहीं विद्यालय की छात्रा तनुजा चौहान ने मार्च, 2019 में जमा दो की परीक्षा में पूरे हिमाचल में नौवां स्थान हासिल किया है और शिवम कुमार ने दसवीं कक्षा में पूरे प्रदेश में 21वां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य चौहान ने बताया कि इन बच्चों ने बड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। इसका श्रेय विद्यालय के कर्मठ अध्यापकों को जाता है। विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अभिभावकों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञान सिंह तोमर तथा स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।