अनीशा ‘वूमन एंटरप्रिन्योर ऑफ दि ईयर-2020

By: Feb 7th, 2020 12:03 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश की होनहार बेटी अनीशा शर्मा को प्रतिष्ठित ‘वूमन एंटरप्रिन्योर ऑफ दि ईयर 2020’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राजधानी  दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय चैंबर ऑफ एंड इंडस्ट्री द्वारा  दो फरवरी से चार फरवरी तक आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनीशा को यह सम्मान प्रदान किया गया। हमीरपुर जिला में बिझड़ी के समीप स्थित बाड़ा गांव की निवासी अनीशा शर्मा पेशे से चाटर्ड एकाउंटेंट हैं। उनकी आईडीएस ओमनी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दीर्घकालिक उल्लेखनीय उपलब्धियों के कारण उन्हें सम्मानित किया गया है।  वह बतौर डायरेक्टर कंपनी में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं। सभी प्रकार की डाटा एंट्री और डाटा माइनिंग से जुड़ी उनकी कंपनी आईडीएस ओमनी सॉल्यूशंस चंडीगढ़ और पुणे में उल्लेखनीय सेवाएं दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि बेहतर ग्रोथ प्रोफाइल, सरकारी नियमों के अनुपालन और बेहतर कार्यप्रणाली के बल पर अनीशा शर्मा की कंपनी को वर्ष 2017 में भारत के श्रेष्ठ पांच हजार सूक्ष्म उद्यमों में भी शामिल किया गया था। वहीं, अनीशा शर्मा ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय हिमाचल की मिट्टी से मिले संस्कारों और परिवार के सहयोग को देती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App