अनुज शर्मा की ‘शिव गाथा’ रिलीज

By: Feb 23rd, 2020 12:05 am

शिवरात्रि पर भोले के भक्तों को सौगात, सोशल मीडिया पर भरपूर रिस्पांस

धर्मशाला – हिमाचल की शान इंडियन आइडल फेम के सेंकेड रनरअप रहे एवं बालीवुड प्लेबैक सिंगर अनुज शर्मा का शिवरात्रि के पावन मौके पर पहला भजन ‘शिव गाथा’ आर-म्यूजिक सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही अनुज का ‘शिव गाथा’ भजन सोशल मीडिया में छा गया है। हिमाचल के नाटी किंग ठाकुर दास राठी व इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा की जोड़ी ने हिमाचली गीतों को लेकर नए प्रयोग करते हुए धमाल मचा दिया है। अनुज शर्मा भी लंबे अरसे के बाद बालीवुड व पंजाबी में प्लैबेक करने के बाद अब हिमाचली गीतों को प्रमोट करने के लिए कार्य करेंगे। इसी कड़ी में उनका पहला हिमाचली गीत ‘तेरा मिठ्ठा-मिठ्ठा हंसना’ काफी धमाल मचा चुका है। इसके साथ ही अब हिमाचल की संस्कृति को लेकर अन्य भी कई नए प्रोजेक्ट तैयार कर उन पर कार्य किया जा रहा हैं, जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा। वहीं प्रसिद्ध गायक अनुज शर्मा ने पंजाबी फिल्म ‘चिठ्ठी’ में भी दो गीत गए हैं, जिन्हें फिल्म की टीम द्वारा जल्द ही रिलीज किया जाएगा।  इंडियन आइडल फेम एवं सिंगर अनुज शर्मा का पहला भजन गीत ‘शिव गाथा’ आर-म्युजिक सीरीज में रिलीज किया गया है। शिव गाथा में आवाज व लिरिक्स अनुज शर्मा के ही हैं। गीत में निर्देशक की भूमिका नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने निभाई है, जबकि म्यूजिक परमजीत पम्मी ने दिया है। डीओपी राहुल जस्वाल, ड्रोन भरत भूषण और प्रोडक्शन हेड सोन ठाकुर हैं। सिंगर अनुज शर्मा ने बताया कि ‘शिव गाथा’ उनका पहला भजन गीत है। उन्होंने बताया कि हिमाचली व हिंदी में गीत को फ्यूजन के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें अमरनाथ की गाथा का वर्णन किया गया है, इसमें गौरा भगवान शिव से कथा सुनाने की बात करती हैं और फिर इसके बाद जो घटनाएं हुई हैं, उनका भी गीत के माध्ययम से वर्णन किया गया है। अनुज शर्मा ने बताया कि वह लंबे समय के बाद अब हिमाचली इंडस्ट्री के गीत-संगीत के लिए कार्य कर रहे हैं, जिसमें आगामी प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है, जिन्हें जल्द ही तैयार कर रिलीज किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App