अनुराग से मिले लारजी के विस्थापित

गगल एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को सुनाया दुखड़ा

गगल – केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर देहरा में आयोजित कार्यक्रम  के बाद दिल्ली जाने के लिए जैसे ही गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो वहां पर लारजी तीन  प्रोजेक्ट के संदर्भ में कुल्लू  से आया 12 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल  उनसे मिला । उन्होंने वित्त राज्य मंत्री को लारजी प्रोजेक्ट में अस्थायी रूप से कार्य देने के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। लारजी से आए इस प्रतिनिधिमंडल ने  अपने ज्ञापन में वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के बताया कि पार्वती परियोजना तीन को पूर्ण हुए पांच वर्ष का समय हो चुका है और इस परियोजना में विस्थापित हुए लोगों को इस परियोजना में रोजगार देने की बात की गई थी, परंतु लारजी क्षेत्र के लोग अभी भी रोजगार की तलाश में ठोकरे खा रहे हैं। लारजी क्षेत्र में इस समय लगभग 300 परिवार हैं। मात्र 13 से 14 लोगों को ही रोजगार मिल पाया है। लारजी प्रोजेक्ट  का 81 प्रतिशत कार्य ग्राम पंचायत लारजी के क्षेत्र में हुआ है। सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं, परंतु रोजगार के नाम पर लारजी प्रोजेक्ट द्वारा सिर्फ  आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। लारजी पंचायत के ग्रामीण पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, परंतु उनकी मांगों को सुनने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है ।