अब अपने डिपो में ही ड्राइविंग टेस्ट

By: Feb 25th, 2020 12:30 am

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम के ड्राइविंग टेस्ट में इस बार ट्रैफिक व्यवस्था में खलल नहीं पड़ेगा। निगम ने सड़कों के बजाय अपने ही डिपो में ट्रायल लेने की व्यवस्था की है। ड्राइवरों के ट्रायल मंडल स्तर पर लेने का प्रावधान किया गया है, ताकि एक जगह ही ड्राइवरों के ट्रायल लिए जा सकें। इसके अलावा निर्धारित तिथि पर कोई भी ड्राइवर ट्रायल के लिए नहीं पहुंचा, तो उन्हें इस बार निगम के ट्रायल से हाथ धोना पड़ सकता है। निगम ने पात्र उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी कर दिए हैं, ताकि कोई भी उम्मीदवार ड्राइवर ट्रायल से वंचित न रह सकें। बता दें कि परिवहन निगम में ड्राइवरों के 400 पद भरने के लिए ट्रायल प्रक्रिया मार्च माह से शुरू हो रही है। निगम में पहली बार ड्राइवरों के ट्रायल निगम की वर्कशॉप में लिए जाएंगे। इस बार ड्राइवरों के ट्रायल के लिए पुलिस की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी, क्योंकि इससे पहले दो-तीन डिपुओं में मेन सड़क किनारे ट्रैक बनाने पड़ते थे। इससे कई बार यातायात भी प्रभावित होता था। हालांकि निगम की वर्कशॉप में खुद के ट्रैक बने हुए हैं, ऐसे में उन्हें इस बार ट्रैक बनाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा ड्राइवरों के ट्रायल डिपुओं के बजाय मंडल स्तर पर लिए जाएंगे। इस बार निर्धारित तिथि पर ट्रायल में भाग न लेने वाले उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व उम्मीदवारों को ट्रायल तिथि के बाद भी मौका दिया जाता रहा है। सूत्रों की मानें, तो ड्राइवरों के ट्रायल हमीरपुर मंडल के बिलासपुर वर्कशॉप में, मंडी मंडल के मंडी वर्कशॉप में, धर्मशाला मंडल के जसूर वर्कशॉप में और शिमला मंडल के तारादेवी वर्कशॉप में लिए जाएंगे। ट्रायल की पहली बाधा पार करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल ट्रायल के लिए तारादेवी में अपना टेस्ट देना होगा, उसके बाद निगम की बसों में चढ़ सकेंगे। ड्राइवरों के ट्रायल 16 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जो कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App