अब आईटीएमएस सिस्टम से चालान

By: Feb 18th, 2020 12:16 am

कुल्लू जिला में धरातल पर उतरी योजना, मिशन योजना के तहत पुलिस का मास्टर प्लान तैयार

कुल्लू -विकसित देशों की तरह सेंसिबल ट्रैफिक व्यवस्था अब पहाड़ी राज्य हिमाचल के कुल्लू जिला में भी देखने को मिलेगी। इसकी शुरूआत पुलिस विभाग ने कुल्लू शहर में शुरू कर दीइ है। अब कुल्लू शहर में दिल्ली की तर्ज पर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से चालान कटेंगे। कुल्लू पुलिस का मास्टर प्लान धरातल पर उतर गया है। पहाड़ी राज्य हिमाचल के मात्र जिला कुल्लू में पुलिस विभाग मिशन जीरो के अंतर्गत सिस्टम के पहले फेज का कार्य पूरा किया है। अब यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के चालान इस सिस्टम से कटेंगे।  गौरतलब है कि कुल्लू में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम हिमाचल प्रदेश में पहली बार कुल्लू शहर में लगाया गया है। कुल्लू पुलिस  ने मिशन जीरो के अंतर्गत कुल्लू शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए व यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए इस सिस्टम की शुरूआत की है। जिसमें कुल्लू शहर के अंदर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक  चालान एएसपीआर सीसीटीवी कैमरे द्वारा किए जाएंगे। जिसमें कैमरों द्वारा  वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकार्ड करके उसकी फोटो, उस दिन की तारीख व समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को जाएगी। सात दिन के अंदर भुगतान न करने पर चालान न्यायालय में भेज दिया जाएगा। ट्रैफिक चालान  में तकनिकी उपयोग से हुमन इंटरवेंशन को कम किया जा सकेगा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने   कहा कि शुरूआत के 15 दिनों में इस नए सिस्टम की जागरूकता के लिए इंटेंसिव कैंपेन चलाएं जाएंगे।  ट्रैफिक वॉयलेशनस जैसे ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग, बिना सीटबेल्ट इत्यादि पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। किसी भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था वहां के सिविक ट्रैफिक सेंस को प्रदर्शित करती है। इसलिए कुल्लू पुलिस का सभी जिम्मेदार चालकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करके कुल्लू शहर को ट्रैफिक चालान मुक्त शहर बनाने में अपना सहयोग दें और शहर में अनुशासित ट्रैफिक चलाने में भागीदारी निभाएं। एसपी कुल्लू ने कहा कि इस सिस्टम  से यहां की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App