अब महारल स्कूल में होगी आर्मी-नेवी की तैयारी

बीडीसी ने अपनी विकास निधि से दी किताबें, छात्रों को प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए मिलेगी मदद

बड़सर –बिझड़ी ब्लॉक के महारल स्कूल की लाइब्रेरी के लिए बीडीसी सुनील कुमार ने 10 हजार रुपए की राशि से प्रतियोगी पुस्तकें मुहैया करवाई हैं, ताकि बारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों को इन किताबों से ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके। स्कूल के छात्र अब फ्री टाइम में आर्मी, नेवी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे। बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल की लाइब्रेरी के लिए पहली बार किसी ने अपनी विकास निधि से 10 हजार रुपए की प्रतियोगी पुस्तकें मुहैया करवाई हैं। इस धन राशि से जो किताबें खरीद कर दी गई हैं, वे छात्रों के लिए आगामी दिनों में काफी कारगर साबित होंगी, क्योंकि जो छात्र बारहवीं करके भारतीय सेना में जाना चाहते हैं, उनके लिए एनडीए, एनए मैथेमेटिक्स, भारतीय नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (एसएसआर), भारतीय आर्मी सिपाही, क्लर्क, भारतीय आर्मी तकनीकी सिपाही, भारतीय आर्मी सामान्य सिपाही की इत्यादि किताबें भी दीं। स्कूल प्रधानाचार्य सुखदेव कालिया ने बताया कि छात्रों को पुस्तकालय में एनसीईआरटी जमा एक और जमा दो साइंस की किताबें नहीं मिलती थी। वह भी गणित, जीव-विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान की पुस्तकों के दो-दो सेट उपलब्ध करवा दिए हैं। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के अधीक्षक कमल शर्मा, एसएमसी सदस्य सुरेंद्र चंदेल, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष विजय ढटवालिया, संजीव शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

लाइब्रेरी को ये दी किताबें

जनरल साइंस, जनरल नॉलेज, हिमाचल दर्पण सामान्य ज्ञान, एनसीईआरटी सामान्य ज्ञान, भारतीय राज व्यवस्था प्रशासन, भारतीय इतिहास, भारतीय एवं विश्व का भूगोल व भारतीय अर्थव्यवस्था आदि सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकें दी गई हैं।