अब सच में स्मार्ट दिखेगा सुंदरनगर, हवा में लटकती तारों से छूटेगा पिंड

By: Feb 22nd, 2020 2:14 pm

सुंदरनगर शहर अब जल्द ही सच में सुंदर बनने वाला है। शहर को अब बिजली की तारों के मकडज़ाल से आजादी मिलेगी। इस संदर्भ में राज्य विद्युत परिषद बोर्ड मंडल सुंदरनगर को 65 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं । विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि सुंदरनगर समते प्रदेश के 13 शहरों में बिजली की तारें अब अंडरग्राउंड की जाएंगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच से ही सुंदरनगर शहर को इस योजना में शामिल कर जनता को राहत दी गई है । गौर रहे कि सुंदरनगर में बिजली बोर्ड ने जहां भी जगह मिली,वहां पर खंभे लगा दिए हैं। इससे लोगों को हर पल हादसे का डर सताता रहता है। शहर की खूबसूरती में लंबे वक्त से दाग लगा रहे इन खंभों को अब हटाकर बिजली की तारें अंडरग्राउंड की जाएंगी, जिससे कहीं भी कोई भी तार हवा में लटकती नजर नहीं आएगी। इससे सच में अब सुंदरनगर सुंदर दिखाई देने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App