अब सारी उम्र जेल में ही रहेंगे हत्यारे

By: Feb 28th, 2020 12:30 am

अदालत का फैसला, गगरेट के कश्मीर हत्याकांड के तीन दोषियों को उम्रकैद

गगरेट – गगरेट क्षेत्र के बहुचर्चित कश्मीर हत्याकांड मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर की अदालत ने इस हत्याकांड के तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रीति ठाकुर ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में आजीवन कारावास की सजा भी पर्याप्त नहीं होगी। बता दें कि आईटीबीपी से सेवानिवृत इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह सेवानिवृत्ति के बाद गगरेट कस्बे में ही दुकान चलाते थे। 25 मार्च, 2016 को उनकी निर्मम हत्या करके आरोपी उनके शव को गगरेट-होशियारपुर रोड पर खाई में फेंक कर उनकी कार उड़ा ले गए थे। लंबी पड़ताल के बाद हत्याकांड के आरोप में होशियारपुर के अमरेंद्र नागरा व युवराज सिंह को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक कश्मीर सिंह की कार भी होशियारपुर से ही बरामद कर ली। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अमरेंद्र नागरा व युवराज सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था और उन्होंने पुलिस को बताया था कि इस हत्याकांड की साजिश गगरेट के विशाल बंसल ने रची थी। इस पर पुलिस ने विशाल बंसल को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा इस मामले में न्यायालय में चालान पेश करने के बाद जिला न्यायवादी भीष्म ठाकुर व अतिरिक्त जिला न्यायवादी संजय पंडित ने इस मामले की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पैरवी की। अभियोजन पक्ष द्वारा इस मामले में अदालत में 56 गवाह पेश किए गए। अतिरिक्त जिला न्यायवादी संजय पंडित ने बताया कि माननीय अदालत ने दोषियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत कठोर आजीवन कारावास व 25 हजार रुपए जुर्माना, धारा 341 के तहत एक माह का साधारण कारावास और 500 रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न अदा करने की सूरत में सात दिन का साधारण कारावास, धारा 392 के तहत सात-सात का कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न अदा करने की सूरत में 18 माह का साधारण कारावास, धारा 302 के तहत कठोर आजीवन कारावास और 25 हजार रुपए जुर्माना तथा धारा 201 के तहत तीन साल का साधारण कारावास और पांच हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना न अदा करने की सूरत में छह माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय के इस फैसले का मृतक के बेटे सर्वजीत सिंह व भाई सतीश कुमार ने स्वागत  किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App