अब 204 लोगोंे पर रहेगी नजर

By: Feb 21st, 2020 12:01 am

थाईलैंड से आए चार और टूरिस्ट विभाग की लिस्ट में शामिल, शिमला पहुंचे छह चीनी पूरी तरह स्वस्थ

शिमला  – कोरोना वायरस पर अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अब 204 लोगों पर नज़र रखने वाला है। वहीं, शुक्रवार को थाईलैंड से प्रदेश घूमने आए चार और टूरिस्टस का नाम इस लिस्ट में पंजीकृत कर लिया गया है। अब कुल मिलाकर 204 लोगों पर नज़र रखी जा रही है। उधर, गुरुवार को शिमला पहुंचे छह चीनी पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही घर लौट रहे हैं।  प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि छह लोग चीन से घूमते हुए शिमला पहुंचे हैं, लेकिन अभी तक उन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य टीम ने सतर्कता दिखाई और इन छह लोगों का नाम और पते के साथ इनका पंजीकरण कर लिया गया। गुरुवार को भी उनकी हैल्थ अपडेट की गई, जिसमें उनकी हालत स्थिर है। उन्हें न तो कोई बुखार है और न ही खांसी, उनकी हालत बिलकुल ठीक है। वहीं, हुआन से हिमाचल का रहने वाला जो 25 वर्षीय युवक मंगलवार को हिमाचल पहुंचा था, उसकी अपटेड गुरुवार को भी ली गई, जिसमें वह बिलकुल स्वस्थ निकला है। ये मेडिकल का छात्र हुआन में डाक्टरी की शिक्षा प्राप्त कर रहा था। जानकारी के मुताबिक वहां से यह छात्र को बंगलूर गया था और वहां भी उस पर नजर रखी जा रही थी। मेडिकल टीम के मुताबिक उसका टेस्ट नेगेटिव आया है।

139 का हैल्थ सर्किल पूरा

चीन से प्रदेश लौटे 139 लोगों का 28 दिनों का सर्किल पूरा हो गया है। अब प्रदेश में कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस पर नज़र रखने के लिए 204 लोगों का पंजीकरण हो गया है। इनमें बिलासपुर में 12, चंबा में छह, हमीरपुर से 12, कांगड़ा से 42, कुल्लू से 10, मंडी से 13, शिमला से 53, सिरमौर से 15, सोलन से 27 और ऊना से 14 लोग शमिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App