अभिप्रीत मिस्टर, मनप्रीत मिस फेयरवेल

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

न्यू पब्लिक हाई स्कूल बदाह ने मनाई विदाई पार्टी,छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुल्लू-न्यू पब्लिक हाई स्कूल बदाह कुल्लू में कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा कक्षा दसवीं के छात्रों को विदाई पार्टी दी गई, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दसवीं के छात्रों का स्वागत करके किया गया। जिसमें नौवीं कक्षा के छात्रों द्वारा दसवीं कक्षा के छात्रों को तिलक लगाया गया और पुष्प दिए गए। इसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई। मंच का संचालन कुमारी रिया द्वारा किया गया। इसके पश्चात रिया ने एक-एक करके छात्रों को उनके द्वारा दिए गए शीर्षकों के आधार पर मंच पर बुलाया गया। जहां बच्चों को पंजाबी तड़का, नबाव साहब, चुलबुली जैसे शीर्षक दिए गए। मंच पर बुलाए गए छात्रों को क्रमश गाना गाने को, अध्यापकों की नकल करने को, पंजाबी गाने पर लोकल नृत्य करने को तथा फिल्मी संवाद बोलने को कहा गया। इसके पश्चात मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के चयन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गए, जिसमें म्यूजिकल चेयर, पेपर डांस, पहेली राउंड, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस्टर फेयरवेल अभिप्रीत तथा मिस फेयरवेल मनप्रीत को चुना गया। वहीं, सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें रिया द्वारा पिंक प्लाजो, शगुन द्वारा निकले करंट, सोनिया द्वारा चीट्टियां कलाइयां आदि गीतों पर एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्याध्यापक आरपी शर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का दृढ़ता से सामना करने की प्रेरणा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App