अमरीका से तीन अरब डॉलर की डिफेंस डील

By: Feb 26th, 2020 12:08 am

24 रोमियो हेलिकाप्टर्स के साथ छह अपाचे चौपर लेगा भारत

नई दिल्ली – अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को हुई बैठक में जिस एक बात पर सबकी नजरें लगी हुई थीं, वह था रक्षा सौदा। आखिरकार लंबी बातचीत और मोल-भाव के बाद ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तीन अरब डॉलर की रक्षा डील की घोषणा कर दी। इन सबके बीच ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है। ट्रंप और मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह भारत का यह दौरा कभी नहीं भूलेंगे। भारत और अमरीका के बीच हुए रक्षा सौदे की बात की जाए तो इसमें अमरीका से 24 एमएच 60 रोमियो हेलिकाप्टर की 2.6 अरब अमरीकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य डील छह एएच 64 ई अपाचे हेलिकाप्टर को लेकर है, जिसकी कीमत 80 करोड़ डालर होगी। ट्रंप ने इसकी ज्वांइट प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि तीन अरब डालर से ज्यादा की डिफेंस डील से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारत-अमरीका पार्टनरशिप के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, वह चाहे रक्षा हो या सुरक्षा। हमने एनर्जी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप, ट्रेड और पिपल-टू-पिपल के बीच संबंधों पर भी चर्चा की। रक्षा क्षेत्र में भारत-अमरीका के बीच मजबूत होता रिश्ता हमारी साझेदारी का महत्त्वपूर्ण पक्ष है।

सीएए पर बोले ट्रंप; मोदी कर रहे अच्छा काम, यह भारत का अपना मामला

नई दिल्ली – नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में जारी हिंसा के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कि मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वह अच्छा काम कर रहे हैं। वह एक मजबूत नेता हैं। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।  यह भारत का अपना मामला है।  ट्रंप का यह बयान अपने आप में महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि एक दिन पहले आशंका जताई गई थी कि ट्रंप के दौरे के समय दिल्ली का माहौल जानबूझकर खराब करने की साजिश हो सकती है। ट्रंप ने कहा कि मैं सीएए का मामला भारत पर छोड़ना चाहता हूं और मुझे आशा है कि वे अपने लोगों के लिए सही फैसला लेंगे। मुझे पीएम मोदी की तरफ  से काफी सकारात्मक जवाब मिला है। मोदी ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता पूरी तरह से हर नागरिक के पास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App