अवैध खनन किया तो होगी लीज रद्द

एसडीएम ऊना ने पट्टाधारकों को दिए निर्देश

ऊना-जिला में अवैध खनन को हो रहे होहल्ले के बाद अब प्रशासन एक बार फिर हरकत में आया है। प्रशासन ने लीजधारकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि न ही टिप्परों में ओवरलोडिंग की जाए और न ही अवैज्ञानिक तरीके से खनन किए जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने उद्योग विभाग के सभागार में खनन स्वां नदी के भीतर काम कर रहे खनन पट्टाधारकों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह भी मौजूद रहे। एसडीएम सुरेश जसवाल ने पट्टाधारकों को ट्रकों-टिप्परों में ओवरलोडिंग न करने के साथ ही अवैध और अवैज्ञानिक खनन बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम द्वारा पट्टाधारकों को खनन सामग्री के डंप लीज एरिया से करीब एक किलोमीटर दूर लगाने की भी हिदायत दी। वहीं, यह भी चेतावनी दी है कि प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले की लीज रद्द कर दी जाएगी। एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने कहा कि खनन नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पट्टाधारक नियमों की पालना करें।