अवैध खनन पर वसूला साढ़े 97 हजार जुर्माना

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

बाल्द नदी में पुलिस की छापामारी; खनन करते पकड़े दो लोग,नौ चालान काटे

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध खनन के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ चालान कर 97,500 रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा पुलिस ने बाल्द नदी में छापामारी कर जेसीबी व टिप्पर को अवैध खनन करते पकड़ा , पुलिस ने इस सदंर्भ में मुकदमा दर्ज करते हुए जेसीबी व टिप्पर को जब्त कर लिया है इसके अलावा एक ट्रैक्टर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बीबीएन में पुलिस जिला प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ छेड़ी गई इस मुहिम ने खनन माफिया में खलबली मचा दी है। पुलिस के निशाने पर जहां अवैध व अवैज्ञानिक करने वाले लोग है वहीं उन लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही जो भूमि को समतल करने के नाम पर ली गई अनुमति की आड़ में खनन गतिविधियां कर रहे है। ये ही नहीं खनन माफिया ने सरकारी भूमि को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है रात के अंधेरे में इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि खनन माफिया बेरोकटोक बीबीएन की तमाम प्रमुख नदियों व खड्डों का सीना छलनी करने में जुटा है, पुलिस ने इन तमाम मामलों पर अंकु श लगाने के मकसद से खनन माफिया के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। एसपी बद्दी के निर्देंश पर पुलिस टीमें दिन रात औचक निरिक्षण कर अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है। बीते मंगलवार की रात भी बद्दी पुलिस ने बाल्द नदी में दबिश दी और सरकारी  भूमि पर अवैध खनन में लगी जेसीबी व खनन सामग्री ले जा रहे टिप्पर को पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में जेसीबी मशीन चालक हरदेव सिंह निवासी कोटला व टिप्पर चालक गुरदीप सिंह निवासी सयालवा को गिरफ्तार कर लिया जबकि जेसीबी व टिप्पर को भी कब्जे में ले लिया । पुलिस जिला प्रशासन ने इसके अलावा अलग-अलग मामलों में अवैध तौर पर खनन कर खनन सामग्री ले जाने के नौ मामले पकड़े और चालान काटे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App