अवैध खनन पर सवा लाख वसूला जुर्माना

By: Feb 18th, 2020 12:18 am

बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ की खड्डों में पुलिस की छापामारी; आधा दर्जन से ज्यादा मामले पकड़े, खनन माफिया में हड़कंप

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़  की नदियों व खड्डों में अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर शिकंजा कसना शुरू कर दी है। पुलिस ने बीबीएन में अवैध खनन के आधा दर्जन से ज्यादा मामले पकड़े कर करीब सवा लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है। पुलिस ने पांच टिप्पर व एक पोकलेन भी जब्त की है। पुलिस की सख्ती के बाद हालात यह है कि अवैध खनन के कारोबार में लगे लोगों में खलबली मच गई है । पुलिस  की अवैध खनन के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के अगुआ एसपी बद्दी रोहित मालपानी बने हुए है । बतातें चलें क अवैध खनन के मसले पर सुर्खियों में रहे बीबीएन क्षेत्र में पुलिस की सख्ती ने अवैध खनन के धंधे में लगे लोगो की नींद हराम कर रखी है। पुलिस अधिकारी  भी अपनी मुहिम को निंरतर चलाए रखने के मूड में है ताकि अवैध खनन के इस गोरख धंधे पर पुरी तरह से नुकेल कसी जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि  पंजाब-हरियाणा की सीमा से सटे बीबीएन की नदियां व खड्डे हमेशा खनन माफिया के निशाने पर रही है। बेलगाम माफिया अरसे से बेधड़क नदियों का सीना चीर कर अंधाधुंध रेत, बजरी व पत्थर का अवैध खनन करता रहा है। लेकिन अब तक हालात ये है कि सरकारें बदलीं, चेहरे बदलें, इसके बाद भी बीबीएन में अवैध खनन पर पुरी तरह अंकुश नहीं लग सका है। बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ कस्बों के आसपास की नदियों व खड्डों को अवैध खनन से पर्यावरण को तो नुकसान हुआ ही है वहीं इलाके के कई पुलों की नीवें  भी इस वजह से खोखली हो चुकी हैं। यही नहीं अवैध खनन की बदोलत आईपीएच की कई स्कीमें  भी प्रभावित हुई है। इसी कड़ी में अब पुलिस जिला प्रशासन ने अवैध व अवैज्ञानिक खनन करन वालों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ दी है इसी कड़ी में बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुये आधा दर्जन से ज्यादा चालान कर 1,19,200 रुपए जुर्माना वसूल किया व चार बड़े तथा एक छोटे टिप्पर सहित एक पॉकलेन को जब्त किया है। इसके अलावा छह टिप्पर व एक जेसीबी के चालान  भी किए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App