अवैध खैर कटान मामले में एफआईआर दर्ज

By: Feb 25th, 2020 12:15 am

बंगाणा –उपमंडल बंगाणा के अंबेहड़ा रामकिशना में चार दिन पूर्व हुए अवैध कटान मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने का मसला उठाया था। इसके चलते पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चार दिन पहले बंगाणा उपमंडल के तहत वन माफिया के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। वन विभाग की ओर से पुलिस को अवगत करवाया था, लेकिन वन विभाग की टीम ने वन काटू के खिलाफ डैमेज रिपोर्ट काट दी। इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी। इस मसले को ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र रविवार के अंक में विभागों में खींचतान से खनन माफिया के हौंसले बुलंद शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके चलते अब पुलिस प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। उधर, बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया कि रविवार को अवैध कटान मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App