अवैध पार्किंग पर चला पुलिस का डंडा

नाहन – नाहन शहर में पिछले दो दिनों से लगातार सड़कों पर लग रही जाम की समस्या के बाद बुधवार को नाहन पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस थाना प्रभारी नाहन ने स्वयं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वाले ऐसे वाहनों पर चाबुक चलाया जो सड़क पर यातायात जाम का कारण बन रहे थे। इस दौरान करीब अढ़ाई दर्जन वाहनों के चालान नाहन शहर की मुख्य सर्कुलर सड़क पर विभिन्न स्थानों पर किए गए। शहर में की गई इस कार्रवाई के दौरान दो से तीन वाहनों को पुलिस क्रेन द्वारा थाने पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक नाहन शहर की मुख्य सर्कुलर मार्ग पर खुदाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा वाहनों की पार्किंग भी जाम का कारण बन रही है। ऐसे में नाहन पुलिस थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम शहर की सड़कों पर निकल पड़ी। इस अभियान के दौरान करीब 30 वाहनों के चालान किए गए, जबकि तीन वाहनों को क्रेन से उठाकर थाने पहुंचाया गया। गौर हो कि नाहन शहर में बीते दो दिनों से घंटों जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी शहर में जाम को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। गौर हो कि नाहन शहर में पीने के पाइप लाइन को बिछाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए शहर की गलियों व सड़कों में खुदाई की जा रही है। जगह-जगह सीमेंट की टाइलों के ढेर लगा दिए गए हैं। ऐसे में सड़क पर खड़े वाहन भी जाम का कारण बन रहे हैं। थाना प्रभारी नाहन मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि शहर में पार्क किए गए वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को शहर में जगह-जगह पर ऐसे वाहनों के चालान किए गए जो यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे। उन्होंने शहर के लोगों से सहयोग का आह्वान किया।