अवैध रूप से चलाए जा रहे गोसदन की शिकायत

सोरिया कनैता के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अर्की – उपमंडल की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के गांव सोरिया कनैता के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत सदस्य भागीरथ ठाकुर की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से मिला। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कशलोग के प्रधान वेद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।  प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे गो सदन की शिकायत की गई। लोगों का कहना था कि उक्त व्यक्ति लोगों से पशुओं को लेकर यहां गो सदन चला रहा है, लेकिन ये पशु अकसर गांव के किसानों की फसल को नष्ट कर देते हैं, क्योंकि गोशाला में पशु तो रख दिए गए हैं, परंतु उन्हें रखने का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। लोगों ने शिकायत की है कि जब भी गोशाला में कोई पशु मर जाता है तो उक्त व्यक्ति उस पर ऐसी जहरीली दवा डालता है, जिससे उस पशु के संपर्क में आने वाले कुत्ते, गिदद् व अन्य जानवर भी मर जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि इस गोशाला के संचालन के लिए न तो संबंधित पंचायत तथा न ही अन्य ग्रामवासियों ने अपनी अनापत्ति दी है। गांव में इस गोशाला के आसपास गंदगी व बदबू फैली रहती है, जिससे आने वाली गर्मियों में कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गोशाला में कहां कहां से और कितने पशु लाए जा रहे हैं इस बात का किसी को कोई पता नहीं है। यहीं नहीं उक्त व्यक्ति ने गांव के आने-जाने का रास्ता भी बंद करना शुरू कर दिया है। यह व्यक्ति पशुओं को जंगल व अन्य निजि भूमि पर खुलेआम छोड़ देता है जिस कारण गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गोसदन के पास ही एक स्कूल भी है जिससे पशुओं के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने एसडीएम से आग्रह किया है कि इस मसले को शीघ्र सुलझाया जाए ताकि उन्हें परेशानी से निजात मिल सके। इस अवसर पर अमर, सुखराम, विमला, संतोष, रेनू, सीमा, कुलदीप ठाकुर, हीरा सिंह, भगतराम, कृष्ण, चेतराम, रामदेव, अश्विनी, हीरादेई, विमला, संतोष, संतराम, हिमी, कृष्णचंद, हीराराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इस बारे में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला का कहना था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग, वन विभाग तथा पुलिस प्रशासन को उक्त मामले पर तुरंत कार्रवाई करने व रिपोर्ट तलब करने के आदेश दे दिए गए हैं।