असल मुद्दों पर चर्चा हो

By: Feb 22nd, 2020 12:05 am

-रूप सिंह नेगी, सोलन

इसे देश का दुर्भाग्य कहें तो गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ सालों से देश में मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम, जात-पात, आरक्षण एवं अन्य कई अनुर्वर ‘अनप्रोडक्टिव’ मसलों पर बहस छेड़ कर देश की अनेकता में एकता को नुकसान हो सकता है। लगता है कि सरकार शायद चाहती होगी कि ऐसे मुद्दे छेड़ कर जनता को उलझा कर रखा जा सकता है, ताकि देश की प्रबुद्ध जनता दूसरे ज्वलंत मुद्दों पर सवाल उठा न पाए, और लगता नहीं कि ऐसे मुद्दों से जनता व देश को किसी प्रकार का फायदा हो सकता है। अगर कोई राजनीतिक दल इन मुद्दों से राजनीतिक फायदा उठाने के मनसूबे पाल कर बैठे हों तो, यह कहा जा सकता है कि वह गलतफहमी में होंगे, क्योंकि जिस हिंदुत्व की बात हो रही है, उस में जात-पात को लेकर कई  बडे़ पेच फंस सकते हैं, अतः ऐसे अनुर्वर मसलों पर माथापच्ची करने के बजाय हमें देश के असल मुद्दों पर माथापच्ची करने की अधिक जरूरत होगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App