अस्थायी सेब मंडी होगी जेपी नड्डा के समारोह में पार्किंग

सोलन –राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन समारोह के लिए अस्थायी सेब मंडी को पार्किंग बनाया गया है। यह जानकारी सोलन जिला प्रभारी गणेश दत्त ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शिमला की ओर से आने वाले कार्यकर्ता ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर उतरेंगे और गाड़ी को अस्थायी सेब मंडी परिसर में खड़ी करेंगे। इसी प्रकार बीबीएन व नाहन पावंटा की ओर से आने वाले कार्यकर्ता बाइपास से पैदल ठोड़ो मैदान पहुंचेंगे। गणेश दत्त ने कहा कि अभिनंदन का उद्देश्य यह भी है कि जैसे वर्ष 2007 में सोलन जिला में भाजपा ने सभी पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत मिले। इसका संदेश भी समारोह के माध्यम से दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस अभिनंदन समारोह के लिए उत्साहित हैं और स्वयं के खर्चें पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। अभिनंदन समारोह के लिए स्वागत समिति, समन्वय स्वागत समिति, पंजीकरण समिति, मीडिया समिति, साज सज्जा, रैली समिति, नगर साज सज्जा समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार-प्रसार समिति, यातायात समिति, बिजली पानी व स्वच्छता समिति, अधिकारी व्यवस्था समिति, अनुशासन व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, आपूर्ति समिति, आवास व्यवस्था समिति, आईटी समिति और चिकित्सा समिति शामिल है। गणेश दत्त ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री जयराम ठाकुर, मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनांस एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला व मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।  इस दौरान पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, भाजपा मीडिया सैल संजय, भाजपा मीडिया सचिव नरेश गांधी, मुकेश गुप्ता व संजीव मौजूद रहे।