अस्पतालों के पानी की होगी जांच

By: Feb 27th, 2020 12:30 am

बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद अब तैयारी; लैब भेजे जाएंगे सैंपल, नहीं लगे एक्वागार्ड, कुछ के फिल्टर खराब

शिमला – प्रदेश के अस्पतालों में पानी की सप्लाई की शुद्धता जांची जाएगी, जिसमें पहली बार कड़े तौर पर अस्पतालों में पानी की जांच की जाने वाली है। कई अस्पतालों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि मरीजों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा, बल्कि सभी अस्पतालों को ये निर्देश दिए जा चुके  हैं कि पानी की शुद्धता को लेकर वे पानी साफ करने के यंत्र यानि एक्वागार्ड लगाएं, लेकिन ऐसा बहुत ही कम अस्पताल कर पाए हैं। अब प्रदेश के सभी छोटे-बडे़ अस्पतालों में पानी की सप्लाई क ी स्वच्छता कैसी है, इसके बारे में एक विशेष रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शिमला के सभी अस्पतालों में पानी के सैंपल लिए जाएंगे और इसकी जांच तय समय अवधि की जाने वाली है। मरीजों का यह मानना है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वच्छ पानी की गारंटी ही नहीं है। कई अस्पतालों में गिने-चुने फिल्टर ही चल पा रहे हैं। इसे लेकर कई मरीजों ने भी संबंधित अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया है कि वह पानी की स्वच्छता को लेकर गंभीरता से कदम उठाएं। सभी अस्पतालों में पानी की स्वच्छता पर नजर रखने के लिए जल के सैंपल की रिपोर्ट भी जल्द लाने के  लिए कहा गया है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों में यह साफ किया गया है कि यह अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पानी की शुद्धता पर पूरी नज़र रखे, जिसमें विशेषतः पानी के  सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएं। बताया जा रहा है जिन अस्पतालों में वाटर फिल्टर लगे भी हैं, वहां उनकी संख्या ज्यादा भी नहीं है। मरीजों और तीमारदारों ने यह भी शिकायत की है कि साफ पानी के लिए कई बार बाजार से भी पानी खरीदना पड़ रहा है। हालांकि ये शिकायतें प्रदेश के कुछ चुनिंदा सीएचसी और पीएचसी से हैं।

बढ़ते जा रहे जलजनित रोग

प्रदेश में जलजनित रोगियों के रिकॉर्ड पर गौर करें तो आईजीएमसी, डीडीयू और के एनएच में प्रतिदिन दस से पंद्रह मामलें जलजनित प्रभावितों के आ रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो शिमला में ही डायरिया और पीलिया के मामले आने लगे हैं। खराब खान-पान की वजह से शिमला में ही दो दिनों में अब दस बुजुर्ग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। लिहाजा डाक्टरों का ये कहना है कि अपने खान-पान में स्वच्छता बरतने और विशेषत बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App