आईवी अस्पताल में ट्रोमा केयर सेंटर की शुरुआत

होशियारपुर – आईवी अस्पताल होशियारपुर की तरफ से ट्रोमा केयर सेंटर की शुरुआत की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के रीजनल डायरेक्टर गौरव खुराना और एजीएम सेल्स एवं मार्केटिंग हरप्रीत सिंह बादल ने बताया कि आईवी अस्पताल होशियारपुर, कांगड़ा, पठानकोट, ऊना और हमीरपुर के क्षेत्र के मरीजों को किफायती दरों पर सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं देने की अपनी योग्यता का सबूत दे रहा है। उन्होंने बताया कि आईवी अस्पताल होशियारपुर क्षेत्र का इकलौता अस्पताल है, जिसमें पूरी तरह से लैस इमर्जेंसी नर्सें, पैरामेडिक्स और ट्रामा हेल्थकेयर पेशेवर ट्रोमा केयर सेंटर में हर समय हाजिर हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से लगातार आईवी अस्पताल समाज को सेहत सहूलियतें प्रदान करने में बड़ा योगदान दे रहा है और सभी विभाग जैसे मैडिसन, कार्डियोलोजी, बाल रोग, महिलाओं के रोगों का विभाग मोनोविज्ञान, जनरल सर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी आदि सभी विभाग मौजूद हैं और संबंधित मरीजों का इलाज कर रहा है। उन्होंने बताया कि आईवी अस्पताल तीसरे दर्जे की देख भाल प्रदान कर रहा है और बड़ी गिनती में मरीज इमर्जेंसी विभाग में आ रहे है। मेडिकल/सर्जिकल एक्सीडेंट/ट्रोमा की पूरी देखभाल करने के लिए आईवी अस्पताल द्वारा ट्रोमा केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। यह होशियारपुर जिले और पास पड़ते इलाके को काफी लाभ होगा। आईवी अस्पताल होशियारपुर ट्रोमा केयर सेंटर में हर समय डा. मनप्रीत कौर भाटिया, डा. हरप्रीत सिंह अटवाल, डा. परवीन कुमार ठाकुर, डा. करन बख्शीश सिंह, सीनियर डा. हरप्रीत सिंह भाटिया मौजूद रहेंगे। ट्रोमा के मरीज को कोई भी दिक्क्त नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों समेत किसी भी घटना में घायल मरीज किसी भी समय अस्पताल सेंटर में आकर अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आईवी गु्रप के चैयरमेन गुरतेज सिंह का मकसद है कि अच्छी और सस्ती सेहत सेवाएं लोगों को देकर समाज सेवा के मिशन को आगे बढ़ाया जाए। इस मौके डा. कंवलदीप कौर ने भी लोगों से अस्पताल की सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।