आखिर क्यों बदल गई लक्कड़ बाजार की तस्वीर

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

शिमला में अंग्रेजों के समय में बने इस बाजार में अब लकडि़यों के कम; कपड़ों के ज्यादा प्रोडक्ट, अस्तित्व पर बड़ा खतरा

शिमला-राजधानी शिमला का लक्कड़ बाजार, जिसकी देश व विदेशों में अपनी अलग पहचान है, लेकिन वह पहचान अब खत्म होती जा रही है। वजह यह है कि इस बाजार मंे अब लकडि़यांे का सामान कम कपड़ों की दुकानें ज्यादा खुल गई हंै। जिस वजह से पर्यटन की दृष्टि से मशहूर लक्कड़ बाजार अपने अस्तित्व की तालाश में है। शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए लक्कड़ बाजार ऐसा स्थान होता था, जहां वे सबसे पहले जाते थे, वहीं हिमाचल की संस्कृति को दर्शाने वाले शिल्प व मूर्तियों को ले जाते थे, लेकिन अब साल दर साल लक्कड़ बाजार अपनी पहचान बचाने में लगा हुआ है। मात्र पांच से छह दुकानदार इस बाजार की पहचान को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं, अभी भी कारीगरों से आर्ट क्राफ्ट से लेकर बहुत सुंदर-सुंदर मूर्तियां शिल्पकार व रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को बेच रहे हंै। बता दें कि लक्कड़ बाजार में आप अगर आज भी चले जाते हंै, तो आपको मेकअप से लेकर छोटे बच्चों तक के खिलौने बड़े ही आकर्षक यहां मिलेंगे। हैरानी इस बात की है कि लकडि़यों की ये चीजें अब केवल कुछ एक छोटी मोटी दुकानों में ही देखने को मिलेंगी। बाकी सभी दुकानेंे बंद हो गई हैं, वहीं लकडि़यों की दुकानों की जगह अब कपड़े और चने भटूरे की दुकानंे खुल गई हैं। दरअसल शिमला के लक्कड़ बाजार में केवल वही लोग लकड़ी का सामान बेचते हैं, जिनका पुश्तैनी कार्य ही यह होगा। लक्कड़ बाजार की खूबसूरती पर मंडरा रहे इस संकट की वजह हिमाचल में लकड़ी का न मिलना है। बताया जा रहा है कि शिमला में जो कारीगर बचे हंै, वे राजस्थान व बाहरी राज्यों से ही लकड़ी मंगवा रहे हैं। हालत यह है कि शिमला के लक्कड़ बाजार में लकडि़यों के बने कई सामान पर धूल तक जमने लगी है। इससे ऐसा लग रहा है कि सालों से लकडि़यों के इस सामान को किसी ने नहीं खरीदा है। फिलहाल शिमला के लक्कड़ बाजार पर मंडरा रहे इस खतरे से पुश्तैनी कार्य करने वाले दुकानदार डर चुके हैं। उनका मानना है कि राज्य सरकार व प्रशासन को लक्कड़ बाजार के व्यापारियों की सहायता करनी चाहिए। वहीं, लकड़ी के सामान का व्यापार भी शिमला में सही तरीके से चलता रहे, इसको लेकर भी विचार करने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App