आज देहरा को सौगातें देंगे सीएम

By: Feb 19th, 2020 12:19 am

विधानसभा क्षेत्र में लगाएंगे उद्घाटन-शिलान्यासों की झडी

गरली –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा जिला के प्रवास के दूसरे दिन 19 फरवरी देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।  उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे 271.04 लाख रुपए की लागत से तहसील देहरा के उठाऊ पेयजल योजना ढलियारा, सूरजपुर की वितरण प्रणाली के सुधार एवं संवर्द्धन का शिलान्यास, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुदरेहड़, सुनेहत एवं नलेटी के विभिन्न गांवों के लिए 781.65 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली पेयजल योजना का शिलान्या करेंगे।  इसके उपरांत मुख्यमंत्री ढलियारा में बायोमास प्लांट का उद्घाटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलियारा का उद्घाटन, 15.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र चनौर के भवन का उद्घाटन, 15.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र बैह के भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बस्सी-सुनेहत सड़क पर 311.05 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नारद खड्ड पुल का शिलान्यास, जल जीवन मिशन के अंतर्गत तहसील देहरा के गांव गुलेर और पीर बिंदली की बस्तियों के 2499.93 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास, स्तरोन्नत तहसील हरिपुर का शुभारंभ, लोक निर्माण विभाग उपमंडल कार्यालय हरिपुर का उद्घाटन, राजकीय महाविद्यालय, हरिपुर गुलेर के 41.55 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कैंटीन ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App