आज से नारकंडा में जुटेंगे स्पेशल प्लेयर्ज

By: Feb 11th, 2020 12:06 am

11 से पांच मार्च तक प्रैक्टिस करेंगे शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ी

शिमला – जिला शिमला के नारकंडा में देशभर के स्पेशल खिलाड़ी जुटने जा रहे हैं। नारकंडा में 11 फरवरी से पांच मार्च तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ी प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। साल 2021 में विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए देश भर से 50 के करीब खिलाडि़यों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इन खिलाडि़यों के लिए नारकंडा में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में खिलाडि़यों को स्कीईंग, स्नोह बोर्डिंग, एलपाईन स्कीईंग और स्नोह स्यूग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद विंटर गेम्स के लिए खिलाडि़यों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। मौजूदा समय में उक्त चैंपियनशिप के लिए शॉर्ट लिस्ट खिलाडि़यों में हिमाचल प्रदेश से सबसे ज्यादा खिलाडि़यों के नाम चल रहे हैं। पूर्व में खेले गए विंटर कप में भी हिमाचल प्रदेश से कई खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल थे। ऐसे में अगामी वर्ष के दौरान होने वाले विंटर कप में भी हिमाचल प्रदेश से कई खिलाडि़यों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली गई प्रतियोगिता में कई पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों का प्रदर्शन देखकर अगामी वर्ष होने जा रहे विंटर कप में भारतीय दल में हिमाचल से सबसे ज्यादा खिलाडि़यों के शुमार होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

16 तक प्रशिक्षण लेंगे ट्रेनर

नारकंडा में देश भर के प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। प्रशिक्षकों के लिए नारकंडा में बीते रविवार से शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में देश भर के 55 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं, जो 16 फरवरी तक स्नोह बोर्डिंग, स्कीईंग और एलपाईन स्कीईंग में प्रशिक्षण ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App