आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला की तैयारियां शुरू

By: Feb 27th, 2020 12:02 am

डीसी ने जारी किए निर्देश, संगत को प्रदान की जाएं डाक्टरी सहूलियतें, 10 फर्स्ट एंड पोस्ट डिस्पेंसरी स्थापित

श्री आनंदपुर साहिब  – सिविल सर्जन रूपनगर डाक्टर एचएन शर्मा ने बताया की कि होले मोहल्ले के दौरान पांच मार्च से 10 मार्च तक 10 फर्स्ट एंड पोस्ट डस्पेंसरी श्री आनंदपुर साहिब में, चार फर्स्ट एंड पोस्ट डिस्पेंसरी किरतपुर साहिब में स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा 21 एंबुलेंस का प्रबंध भी होले-मोहल्ले के त्यौहार मौके कर दिया जाएगा। होले-मोहल्ले के प्रबंधों संबंधी डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी द्वारा सेहत विभाग को जारी हिदायतों के अनुसार श्रद्धालुओं और संगत की भारी आमद को ध्यान में रखते हुए सेहत विभाग को प्रारंभिक डाक्टरी सहूलियत के साथ-साथ जरूरी विशेष टेस्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, सिविल सर्जन रूपनगर ने इससे पहले लंगरो मे पीने वाला पानी स्टोर किए गए। पानी का स्वास्थ्य विभाग कि टीमों द्वारा लगरों में जाकर क्लोरिनेशन करने और बर्तन धोने वाले पानी को कीटाणु रहित बनाने के लिए उस पानी के लिए लाल दवाई डालने के प्रबंधक  बारे पहले ही जानकारी दे चुके हैं, डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राउंड दी क्लॉक 24 घंटे मेले दौरान ड्यूटी पर अधिकारियों और मेडिकल स्टाफ  की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि वह जरूरी दवाइयां उचित मात्रा में प्रबंध करें। खाने-पीने की वस्तुओं की विशेष जांच की जाएए डिप्टी कमिश्नर ने डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन को हिदायत की है की हर साल घोड़ों के टेस्ट करवाए जाते हैं। इस त्योहार मौके काफी गिनती में घोड़े यहां पहुंचते हैं और होल-मोहल्ले दौरान चरण गंगा स्टेडियम में उनकी दौड़े भी करवाई जाती है इसलिए पशुओं की  संभाल के लिए उनकी सेहत की जांच के लिए और प्रारंभिक स्वास्थ्य सहायता के हर तरह के उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा जिस तरह हम मानव की सेहत का विशेष ध्यान रख रहे हैं।

होला मोहल्ला होगा प्लास्टिक मुक्त 

डीसी विनय बबलानी ने होला मोहल्ला के प्रबंधों के लिए 27 फरवरी को शाम साढे़ चार बजे उपमंडल आनंदपुर साहिब के मीटिंग हाल में अधिकारियों की मीटिंग की जाएगी। होला मोहल्ला के प्रबंधों संबंधी विचार किया जाएगा। सहायक कमिश्नर रोपड़ ने बताया कि मीटिंग में डीसी विनय बबलानी 20 फरवरी को होला मोहल्ला की तैयारियों संबंधी दी हिदायत संबंधी रिव्यू किया जाएगा। उनके द्वारा इस बार होले मोहल्ला के प्रबंधों को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि इस बार होला मोहल्ला प्लास्टिक मुक्त करवाया जाएगा। सभी अधिकारी इस कैंप को सफल बनाने के लिए सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App