आनी में खुला भुट्टिको का शोरूम

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

आनी – भुट्टिको वीवर्ज को-आपरेटिव सोसायटी 34 शोरूम के जरिए अपने हथकरघा, व बुनकर उत्पाद बेच रही है।  हिमाचल के 12 जिलों के अलावा देश के अन्य राज्यों और बाहरी देशों में भी भुट्टिको के शोरूम हैं। जहां एक हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है, जो कि सहकारी क्षेत्र में अपने आप में अनूठी बात है। यह बात गुरुवार को आनी में भुट्टिको के नए शोरूम के उद्घाटन अवसर पर भुट्टिको के चेयरमैन एवं प्रदेश के पूर्व बागबानी मंत्री ठाकुर सत्यप्रकाश ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नए शोरूम के खुलने से आनी क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को अब आसानी से भुट्टिको के उत्पाद मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि आनी में पहले से ही भुट्टिको का शोरूम खुला है, लेकिन नए शोरूम के एनएच व बस अड्डे के समीप खुलने से लोगों को उत्पाद खरीदने में और आसानी होगी। उन्होंने कहा कि भुट्टिको अपने उत्तम गुणवत्ता पूर्ण बुनकर उत्पाद के कारण पूरे देश व विश्वभर में एक ब्रैंड नेम बन गया है। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि भुट्टिको जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी प्रदान करने जा रही है। इस दौरान एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन यूपेंद्र कांत मिश्रा, भाजपा नेता रफ्तार ठाकुर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम, कांग्रेस नेता चंद्र मोहन सूद, केआर ठाकुर, चंद्रकेश शर्मा, एफसी वर्मा, एमएम खुशदिल, उत्तम ठाकुर, मोहन लाल शर्मा, उर्मिला देवी, ब्रह्मानंद शर्मा, महेंद्र कायथ, प्रताप ठाकुर के अलावा भुट्टिको के अधिकारी दिनेश ठाकुर, मार्केटिंग मेनेजर जीत राम, शोरूम मैनेजर जोशी राम, सुरेश तथा रोशन नेगी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App