आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर का तबादला

By: Feb 26th, 2020 12:15 am

सरकार ने स्थानांतरित कर लगाया एडीएम कुल्लू, बिलासपुर में खाली हुआ आरटीओ का पद

बिलासपुर –आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर का तबादला हो गया है। करीब आठ महीने बिलासपुर में सेवाएं देने के बाद अब कुल्लू में अपनी आगामी सेवाएं देंगे। प्रदेश सरकार ने उन्हें अब एडीएम कुल्लू लगाया गया है। मंगलवार को उन्होंने कुल्लू में एडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए का कार्यभार संभाल लिया है। हालांकि इनके बिलासपुर से चले जाने के बाद आरटीओ का पद खाली हो गया है, क्योंकि सरकार ने इनका तबादला तो कर दिया लेकिन उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं की है। बहरहाल नई नियुक्ति न होने तक अब आरटीओ बिलासपुर का चार्ज किसके पास होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि एसके पराशर ने 18 जुलाई, 2019 को बिलासपुर में आरटीओ को कार्यभार संभाला था। बिलासपुर के आरटीओ एसके पराशर ने अपने कार्यकाल के दौरान कई तरह की सुविधाएं जुटाने की कोशिश की है। ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट करने के अलावा दूसरे इंतजाम पर भी उन्होंने ध्यान दिया है। सरकार द्वारा 24 फरवरी को जारी आदेश में उन्हें कुल्लू भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में नए अधिकारी की नियुक्ति होगी। बताते चलें कि पूर्व में भी बिलासपुर में आरटीओ नियुक्ति लंबे समय के बाद हो पाई थी। ऐसे में अब मौजूदा समय में आरटीओ न होने से वाहन मालिकों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिलासपुर जिला में अन्य वाहनों के साथ ही बरमाणा व बागा सीमेंट फैक्टरी से हजारों ट्रक भी ढुलान कार्य करते हैं। इससे आरटीओ कार्यालय में कार्य की अधिकता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कार्यालय अधीक्षक अपने स्तर पर काफी काम निपटा लेते हैं, लेकिन नई गाडि़यों के पंजीकरण तथा लाइसेंस जैसे आरटीओ स्तर के कार्य अधर में लटक सकते हैं। वहीं, वाहन मालिकों का कहना है कि नए आरटीओ की नियुक्ति न होने तक इस पद किसी अन्य अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाना चाहिए, ताकि वाहन मालिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App