आर्यन इलेवन विंटर कप का विनर

 ठियोग –ठियोग उपमंडल पराला में आयोजित विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट आर्यन इलेवन सैंज की टीम ने चियोग इलेवन को 15 रनों से हराकर मैच जीत लिया। फाइनल मैच में सैंज की टीम ने 10 ओवर में 98 रन बनाए, जिसमें सुनील मैहता ने 36 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चियोग की टीम 84 रन ही बना पाई। गुलशन को मैन ऑफ  द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। इस प्रतियोगिता में ठियोग व आस-पास के इलाकों से 70 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर  विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक व समाजसेवी डा. सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ठियोग में हर साल होने वाले पंचायती खेलों के वालीबाल, कबड्डी के साथ क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 50000 का पुरस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके पुत्र अंकुश चंदेल की ओर से दिया जाएगा, जो राज्य स्तर पर क्रिकेट के खिलाड़ी है और मणिपाल विश्वविद्यालय मंगलौर कर्नाटक टीम के कैप्टन है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मोमेंट का हिस्सा बनने व खेलकूद में भाग लेकर स्वयं को फिट रखने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को 15000 की सहयोग राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा,  समिति सदस्य संजय वर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग प्रतियोगिता के समापन पर मौजूद रहे।