आस्था की तीन छात्राएं ‘मिस हिमाचल’ को सिलेक्ट

ऊना-प्रदेश के अग्रणी मिडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल’ इवेंट के ऑडिशन में आस्था संस्थान ईसपुर की तीन छात्राओं का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ है। अंकिता, रेणु राणा, रीना रणौत का चयन इस इवेंट के सेमीफाइनल के लिए हुआ है। इसके लिए आस्था संस्थान के एमडी आरएस राणा ने इन होनहार छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही इन छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं, इन छात्राओं का चयन होने के बाद इनके द्वारा आगामी प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ताकि वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सेमीफाइनल में चयन होने पर अब ‘मिस हिमाचल’ का ताज पाने के लिए दिलचस्पी और बढ़ गई है।  इसके साथ ही छात्राएं मॉडलिंग के ज्यादा से ज्यादा गुर सीखने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा की वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। ‘मिस हिमाचल’ द्वारा अपने सपनों के पंखों को उड़ान देना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का भी धन्यवाद किया है। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने छात्राओं को सिलेक्ट होने पर शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा की ‘दिव्य हिमाचल’ के द्वारा चलाए गए इस तरह के आयोजनों से छात्राओं का हौंसला बढ़ता है और उन्हें आगे आने का मौका भी  मिलता है। उन्होंने कहा की अपने कोर्स से जुड़कर भी वह इस मुकाम को हासिल कर सकती हैं तथा इस तरह  के तकनीकी कोर्स  करके लड़कियां अपने  पैरों  पर  खड़ी  हो  सकती  हैं और  कामयाबी  के  शिखर  तक  पहुंच सकती  हैं। इस अवसर पर अंकिता, आंचल ठाकुर, कोमल कुमारी, दीपिका, मंजु बाला, रेणु राणा, शीतल, सोनिया, सिमरनजीत कौर, अलका, श्वेता, सविता, शिवानी, कोमल, निकिता, मनीषा, आंचल, दीक्षा, नितेश, मोनिका, मधु, वंदना, वर्षा, कृतिका, प्रिया, काजल, आरती, सारिका, रीटा, राणो, शानिका, प्रियंका, शिवानी, पूजा, रीना, निशा, सुदेश सहित अन्य मौजूद थे।