इंटरनेशनल टीचिंग एक्सचेंज प्रोग्राम

शाहपुरकंडी – कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुरकंडी में चेयरमैन विद्यि एस सिंह जमवाल तथा एमडी इंजीनियर रेनू वांगुरु के निर्देशानुसार और प्रिंसिपल डा. शिवानी की अध्यक्षता में शिक्षण में विविधता लाने के लिए एक दिवसीय इंटरनेशनल टीचिंग एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया गया। इसमें लर्निंग विंग से डायरेक्टर गीता महाजन के नेतृत्व में वॉल्वरहैंपटन यूनिवर्सिटी यूके  से तीन अध्यापकों हार्वे ड्रेगन,  मिया करचले, ओला मैगे ने भाग लिया। इन अध्यापकों ने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों से वार्तालाप किया। साथ ही उन्हें विभिन्न विधियों द्वारा पढ़ाया तथा छात्रों से प्रश्नोत्तर किए। इसके बाद कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुरकंडी के अध्यापकों ने भी एक कक्षा को पढ़ाकर अपने शिक्षण विधि का प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी अध्यापकों ने और बाहर से आए हुए अध्यापकों ने नई-नई शिक्षण विधियों पर अध्ययन किया, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। लर्निंग विंग से डायरेक्टर गीता महाजन ने बताया के लर्निंग द्वारा हर वर्ष ऐसे सेमिनारों का आयोजन किया जाता है, जिससे अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण विधियों का ज्ञान प्रदान किया जा सके। चेयरमैन सर ने अपने संबोधन में कहा के बदलते युग की आवश्यकता अनुसार हमारे बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। स्कूल के सभी अध्यापकों तथा बाहर से आए हुए अध्यापकों ने इस कार्यक्रम के लिए मैनेजमेंट तथा लर्निंग विंग का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्पेशल सेक्रेट्री टु चेयरमैन प्रोफेसर बीआर मौजा, एओ गुलजार सिंह, विजय, निधि, भुमिका, आशिश, निशांत, पायल, नैन्सी, दीप शिखा, जिवन ज्योति, सोनु, पूनम, सीमा, समृद्धि, मनिशा, सपना, रजनी, नक्श, अर्जुन, वीरेंद्र तथा शक्ति सिंह उपस्थित रहे।