इंड्स यूनिवर्सिटी में छात्रों को दिए टिप्स

‘कैरेक्टराइजेशन टेक्नीक’ पर सजी कार्यशाला, बच्चों को किया जागरूक

ऊना –राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में ‘रीसेंट एडवांसेज इन कैरेक्टराइजेशन ऑफ मल्टी-फंक्शनल मैटीरियल’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एमएससी रसायन विज्ञान के छात्रों ने एनआईटी हमीरपुर में इस कार्यशाला में भाग लिया। विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के कई प्रसिद्ध प्रोफेसरों ने इस कार्यशाला में अपने बहुमूल्य व्याख्यान दिए। वहीं, छात्रों ने कई वक्ताओं के साथ बातचीत की है और उन वक्ताओं ने इसका अनुमोदन किया। यह अवसर पाकर छात्र बहुत खुश हैं। छात्रों के साथ-साथ माता-पिता ने भी इंड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डा.) सुब्रमनियन रमन अय्यर ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए बधाई दी।  रसायन विज्ञान के हैड ऑफ डिपार्टमेंट डा. बबून बनर्जी ने कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसी कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।