इटरनल यूनिवर्सिटी में रोचक मुकाबले

By: Feb 26th, 2020 12:18 am

खेल विभाग ने करवाई प्रतियोगिताएं, बास्केटबाल, वालीबाल और हैंडबाल में हुए रोचक मुकाबले,खेल दिवस पर बांटे जाएंगे पुरस्कार

राजगढ़-इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब में खेल विभाग द्वारा इंटर कालेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपनिदेशक खेल विभाग एमके खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान वास्केटबाल, वालीबाल और हैंडबाल के मुकाबले खेले गए, जिसमें इटरनल विश्वविद्यालय के सातों महाविद्यालयों ने भाग लिया। तीनों खेलों के खिताब डा. खेम सिंह गील अकाल कालेज ऑफ एग्रीकल्चर ने अपने नाम किए। वास्केटबाल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अकाल कालेज ऑफ एग्रीकल्चर ने अकाल कालेज ऑफ नर्सिंग को 11-8 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में अकाल कालेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंस ने अकाल कालेज ऑफ एजुकेशन को 14-10 से पराजित किया। वालीबाल में अकाल कालेज ऑफ एग्रीकल्चर अकाल कालेज ऑफ नर्सिंग को, जबकि हेंडबाल में अकाल कालेज ऑफ एजुकेशन को पराजित कर अव्वल रहा। हैंडबाल में अकाल कालेज ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंस तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के दौरान रैफरी की भूमिका बड़ू साहिब से शमशेर सिंह ने निभाई। उपनिदेशक खेल विभाग इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब एमके खन्ना ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी पूरा महत्त्व दिया जाता है और समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं, ताकि छात्राओं का सर्वांगिण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विजेताओं को आगामी पांच मार्च, 2020 को होने वाले आगामी वार्षिक खेल दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App