इन्वेस्टर मीट के साथ बेरोजगारी पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

By: Feb 25th, 2020 12:05 am

शिमला – मंगलवार से शुरू हो रहा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने जा रहा है, जिसके लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है। हिमाचल में इन्वेस्टर मीट के बाद हुए करार  में डुप्लीकेसी के प्रस्तावों पर विधानसभा में सरकार से जवाब मांगा जाएगा। विपक्ष पूछेगा कि सरकार के दावों के अनुरूप कितने निवेश का करार यहां पर हुआ है और उसमें से कितना धरातल पर उतरने को तैयार है। अब तक सरकार की ओर से क्या किया गया है। धारा 118 की मंजूरियां किन शर्तों पर निवेशकों को दी जा रही हैं और ये मामले लटकाए कहां जा रहे हैं। सदन में यह मुद्दा खूब गूंजने वाला है, जिसकी तैयारी विपक्ष ने कर ली है। विपक्ष के विधायकों ने इससे जुड़े कई सवाल पूछ रखे हैं, जिन पर सदन में जवाब मांगा जाएगा। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की है। सोमवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होटल होलिडे होम में की गई, जहां पर कांग्रेस के विधायकों ने कई मुद्दों पर चर्चा करके अपनी रणनीति बनाई। कांग्रेस विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य में देर रात तक शराब देने की नीति पर सवाल उठाएगा। इसके साथ राज्य में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा फर्जी डिग्रियां बांटने का मामला भी गरमाया हुआ है। हाल ही में यह मामला सामने आया है, जिस पर सदन में गरमाहट आएगी। इसके साथ प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कर्ज के बोझ पर बात होगी। आउटसोर्सिंग पर की जा रही भर्तियों में धांधलियों के आरोप विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे हैं। सदन में इस बार कांग्रेस विदेशी फंडिंग एजेंसियों के माध्यम से मिले प्रोजेक्टों पर बात करेगी। यहां पूछा जाएगा कि इन परियोजनाओं का हाल क्या है और क्यों इनको सिरे चढ़ाने में देरी हो रही है। खासकर बागबानी विकास परियोजना विपक्ष के निशाने पर रहेगी, जिसपर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। इसके साथ राज्य में जल जीवन मिशन को लेकर भी विपक्ष सदन में चर्चा करने की तैयारी में है।  प्रदेश में अलग-अलग माफिया को लेकर सवाल उठाए गए हैं, जिस पर सरकार की घेराबंदी की कोशिश होगी। इसमें शराब, खनन, वन, भर्ती माफिया पर बात होगी, जिसके आरोप विपक्ष लगा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App