इस्पात में जापानी निवेशकों को न्योता

नई दिल्ली – केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को जापानी निवेशकों से देश के इस्पात बाजार में निवेश के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यहां का इस्पात बाजार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले सालों में यहां इस्पात खपत दोगुने से अधिक हो जाएगी। प्रधान यहां ‘अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए इस्पात उपयोग को बढ़ावा और इसके लिए उत्पादकों को तैयार करना’ विषय पर एक कार्यशाला में बोल रहे थे। इस कार्यशाला का आयोजन इस्पात मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ और जापान के आर्थिक, व्यापार और उद्योग मंत्रालय ने मिलकर किया। श्री प्रधान ने कारोबार स्थापित करने की स्थिति में निवेशकों को अनिवार्य समर्थन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि हम यहां भारत में इस्पात उपयोग बढ़ाने, भारत में बाजार और आर्थिक वृद्धि जैसे विषयों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं। हमारा लक्ष्य भारत को 2024-25 तक पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है।