इस बार कंसा मैदान में होगा नलवाड़ मेला

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

नेरचौक में कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य के चलते खली जगह की कमी, बैठक में लिया फैसला

नेरचौक –नेरचौक में कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य के चलते इस बार भंगरोटू के नलवाड़ मेले को कंसा मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया है।मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को बल्ह के विधायक इंद्र गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक मंे यह निर्णय लिया गया। भंगरोटू मैदान के पास कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य के चलते इस बार यहां मेले के आयोजन को लेकर जगह की कमी पड़ गई है। भंगरोटू का नलवाड़ मेला 1942 से मनाया जा रहा है। खेती में ट्रैक्टर और दूसरे आधुनिक उपकरणों के बढ़ते प्रचलन और बैलों पर घटती निर्भरता के चलते पिछले कुछ सालों से भंगरोटू का नलवाड़ मेला भी अपना आकर्षण खो चुका है, लेकिन पिछले करीब तीन-चार सालों से इस मेले को स्थानीय स्तर पर स्थानीय संगठनों के सहयोग से ग्रामीण और देवता मेले के रूप मंे मनाया जा रहा है। हालांकि मेला इस स्वरूप में साल दर साल फिर बढ़ने लगा है, लेकिन इस बार यहां कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य के चलते जगह की कमी पड़ गई है, जिसके चलते मेले को अब यहां से करीब दो किलोमीटर दूर कंसा के मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में बल्ह के एसडीएम आशीष शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर और व्यापार मंडल नेरचौक के प्रधान गोबिंद ठाकुर सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App