ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन या लिखित आवेदन पर

By: Feb 20th, 2020 12:03 am

शिमलाविधानसभा में ई-प्रवेश पत्र तभी मिलेगा, जब ऑनलाइन या फिर लिखित आवेदन किया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आगामी बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित विधानसभा सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें निर्णय लिया गया कि ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन तथा लिखित आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगा। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों को अनिवार्य है। विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्प्यूटरीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे, ताकि कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो। हंस राज ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यूआर कोड के माध्यम से फोटोयुक्त ई-प्रवेश पत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा, जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॅनिटर करेगी। उन्होंने कहा कि ई-प्रवेश पत्र ई-विधान के अंतर्गत बनाए जाएंगे। आगंतुक सत्र के दौरान बायोमिट्रिक मशीन से चैक होने के बाद ही पास बनाकर विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में यशपाल शर्मा सचिव विधानसभा, दिलजीत सिंह महानिरिक्षक इंटेलिजेंस,  हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क, ओमापति जम्वाल पुलिस अधीक्षक, प्रभा राजीव जिला दंडाधिकारी, विनोद कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा),  संयुक्त सचिव प्रशासन रमेश शर्मा तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं लोक संर्पक विभाग प्रदीप कंवर भी मौजूद रहे।

यहां पार्किंग होगी

बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिवालय की ओर से जारी पार्किंग स्टिकर्ज वाहन के आगे प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे। मोबाइल , पेजर आदि को सदन में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष ने विधानसभा परिसर का दौरा किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेस संवाददाता अपनी गाडि़यां कैनेडी चौक से लेकर सीएम गेट (30 मीटर दूर), जबकि सचिवालय के अधिकारी व  कर्मचारी महालेखाकार चौक से मुख्यमंत्री गेट (30 मीटर दूर) तक अपनी गाडि़या खड़ी कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App