उद्योग संगठनों को हल्के में न लें

नई दिल्ली – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को उद्योग जगत को हिदायत दी कि उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग संगठनों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकसर देखा गया है कि कोई समस्या खड़ी होने पर ही कारोबारी इन संगठनों का रूख करते हैं। उन्होंने एआईएमए के एक कार्यक्त्रम में यहां कहा, मैंने सीआईआईए फिक्की और एसोचैम के कार्यक्रमों में कई बार ऐसा पाया है कि उनमें महज मौजूदा अध्यक्ष, कुछ पूर्व पदाधिकारी, भावी अध्यक्षगण और कुछ संभवतः जागरूक पदाधिकारी ही मौजद होते हैं। उन्होंने सवाल किया, जब देश को जरूरत थी, व्यापार एवं उद्योग तथा कारोबारी समुदाय तब कहां था।