ऊना के तीन मैदानों में चौके-छक्के लगाएंगी महिलाएं, भिडऩे पहुंची नौ टीमें।

By: Feb 18th, 2020 1:37 pm

ऊना में महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। मंगलवार को इंदिरा मैदान ऊना, पेखूबेला व संतोषगढ़ मैदानों पर मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने किया। ऊना में बंगाल व कर्नाटका के बीच मुकाबला खेला गया। इस ग्रुप में देश की हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, रेलवे, कर्नाटक, बंगाल, महाराष्ट्र, आदि 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता आठ मार्च तक चलेगी। इसके बाद क्वालिफाई टीमों की नॉकआउट प्रतियोगिता बड़ोदा में होगी। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा देश के चार स्थानों पर वूमन सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता जिला ऊना के तीन खेल मैदानों पर शुरु हुई। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि इससे हिमाचल की लड़कियों को क्रिकेट के साथ जुडऩे का बेहतरीन अवसर मिलेगा। वहीं, हिमाचल में बढिय़ा तरीके से क्रिकेट का विस्तार होगा।
ऊना-मुनिंद्र अरोड़ा/सुधीर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App