ऊना में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर जमकर धमाल

ऊना-‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की हिमाचली प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की अनोखी व रोमांचकारी मुहिम ‘मिस

मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2020’ के ऑडिशन में ब्यूटी विद ब्रेन की परख

हिमाचल-2020’ के लिए शनिवार को नंदा इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ऊना में ऑडिशन हुए। ऑडिशन में भाग लेने के लिए जिला ऊना के अलावा कांगड़ा व हमीरपुर से भी युवतियां पहुंची थीं। दिल्ली में स्टडी कर रही ऊना के पूवोवाल गांव की युवती ऑडिशन के लिए विशेष रूप से दिल्ली से ऊना पहुंची। कार्यक्रम में आस्था इंस्टीच्यूट ईसपुर व नंदा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं की प्रभावी भागीदारी रही। ऑडिशन में नंदा अस्पताल एवं नर्सिंग संस्थान के एमडी डा. एसके नंदा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, डा. पीएल नंदा, सेवानिवृत्त जिलाधीश एमएल शर्मा, आस्था संस्थान ईसपुर के एमडी आरएस राणा, एमएच होंडा ऊना ग्रुप के एमडी अभिषेक गुप्ता, रॉकफोर्ड स्कूल ऊना के एमडी विनोद आनंद, शिक्षा भारती बीएड कालेज से डायरेक्टर ईशान ठाकुर, ब्रिटिश एयरहोस्टेस चंडीगढ़ के प्रबंधक सुशील अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे। ब्यूटी विद ब्रेन कंटेस्ट के लिए आयोजित ऑडिशन में 24 युवतियों ने भाग लिया। प्रतिभागी बालाओं ने रैंप पर कैटवॉक करके व निर्णायक मंडल के सवालों के जवाब देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन देने आई बालाओं ने जींस-टाप, गाउन व अन्य वेस्टर्न ऑउटफिट में रैंपवॉक करते हुए अपने आत्मविश्वास की झलक दिखाई। निर्णायक मंडल में ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट अमिता चंदेल व कविता सिंह ने ऑडिशन देने वाली युवतियों के हुनर को परखा। ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट अमिता चंदेल ने युवतियों को ऑडिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश की बालाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। ऑडिशन में भाग लेने आई युवतियों को फेमिना मिस इंडिया में सीधी एंट्री मिलेगी। इस अवसर पर नंदा अस्पताल ऊना की प्राचार्य अंजना कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर रेखा कुमारी, रुचि वर्मा, जसलीन कौर, नेहा जसवाल, तलविंद्र कौर, रंजना व मिताली, एमएच होंडा ऊना से सेल्स मैनेजर शिवम वशिष्ठ, अमनदीप, राजीव, ब्रिटिश एयरहोस्टेस चंडीगढ़ से हिमानी व शैफाली के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इन्होंने दिखाई प्रतिभा
ऑडिशन देने वालों में प्रियंका, स्नेहा शर्मा, सुरभि पाठक, निकिता वर्मा, राधिका शर्मा, रितिका राणा, महक सहोता, श्रुति, गुंजन, अनुराधा, मंजीत कौर, लवप्रीत, बलविंद्र कौर, निधि सैनी, राधिका शर्मा, जरीना रणौत, रीनू राणा, अंकिता, सर्वजीत कौर, कोमल कुमारी, शिवानी, आंचल ठाकुर, ज्योति व अनीता देवी शामिल हैं।