ऊना में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन

By: Feb 24th, 2020 12:06 am

क्रिकेटर मिताली राज ने दिखाई हरी झंडी; कबड्डी खिलाड़ी विशाल भी रहे मौजूद

ऊना – भारतीय महिला क्रिकेट की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने रविवार को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन को इंदिरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साइक्लोथॉन में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एएसपी शमशेर सिंह सहित 38 प्रतिभागी शामिल हुए। 80 किलोमीटर की साइक्लोथॉन 80 किमी प्रातः सात बजे शुरू हुई, जो जोगीपंगा, रायपुर मैदान, भाखड़ा, नंगल होते हुए ऊना में आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इससे पहले डीसी ने कहा कि इस रैली से जहां नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं फिट इंडिया का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में पंजाब के भी कई प्रतिभागी शामिल होने के लिए आए हैं, जिन्होंने साइकिलिंग के माध्यम से गोबिंद सागर झील की प्राकृतिक सुंदरता देखने का भी मौका मिलेगा। गोबिंद सागर झील के किनारे स्थित रायपुर मैदान का क्षेत्र बेहद खूबसूरत है और साइकिल रैली के माध्यम से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ना समाज के सभी वर्गों को दायित्व है। इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी एमपी भराडि़या सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App