ऊना में बनाए जाएं मॉडल पटवार घर

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ की बैठक में बोले उपायुक्त संदीप कुमार, मांग पत्र पर किया मंथन

ऊना – उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में पटवारियों की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण होती है। यह बात उन्होंने गुरुवार संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जिला परिषद हाल में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा कि पटवारी आम लोगों के बीच सरकार का चेहरा हैं और अगर पटवारी बेहतर ढंग व ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तो इसका लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारी विभिन्न आपदाओं के पीडि़तों को राहत प्रदान करने तथा भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि पटवारी व्यक्तिगत रूप से दुर्घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लें और संबंधित दस्तावेज तैयार करें। डीसी ने जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के समस्त कानूनगो एवं पटवारियों को राजस्व विभाग से संबंधित निमयों और विभिन्न योजनाओं की नवीनतम प्रतियां उपलब्ध करवाएं, ताकि फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी अपडेट रहें। संदीप कुमार ने कहा कि जिला में मॉडल पटवार घर बनाए जाएं, विशेषकर तौर पर उन पटवार सर्किल में जहां पर महिला पटवारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि मॉडल पटवार घरों में बैठने, शौचालय तथा साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें।संघ के मांग पत्र पर की चर्चा बैठक में संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। संघ ने सभी पटवार घरों में शौचालय की व्यवस्था प्रदान करने की मांग की। इस पर डीसी ने कहा कि जिन पटवार घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उनकी लिस्ट जिला राजस्व अधिकारी को भेजी जाए। साथ ही उन्होंने पटवार घरों में रिकार्ड का बेहतर प्रबंधन करने के लिए उचित सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने संघ की अधिकतर मांगों को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

35 पटवारियों को वितरित किए लैपटॉप

इस दौरान उपायुक्त ने जिला के 35 पटवारियों को लैपटॉप भी प्रदान किए। इस अवसर पर एडीसी अरिंदम चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी, जिला संयुक्त पटवार एवं कानूनगो संघ के प्रधान रविंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी तथा जिला भर से आए पटवारी तथा कानूनगो उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App