ऊना में सीनियर वूमन क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू

By: Feb 19th, 2020 12:06 am

ऊनाऊना में महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ मंगलवार से हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने किया। इंदिरा मैदान ऊना में बंगाल व कर्नाटक  के बीच मुकाबला खेला गया। वहीं संतोषगढ़ खेल मैदान में गोवा व रेलवे तथा पेखूबेला में वडोदरा व महाराष्ट्र के बीच मैच खेला गया। यह टूर्नामेंट 22 दिन तक चलेगा। ऊना के इंदिरा मैदान में खेले गए मुकाबले में कनार्टक ने बंगाल को चार विकेट से रौंद दिया। वहीं संतोषगढ़ खेल मैदान में खेले गए मैच में रेलवे की टीम ने गोवा को 107 रन से मात दी। उधर, पेखूबेला मैदान में वडोदरा ने महाराष्ट्र को चार रन से हराया। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बंगाल की टीम 50 ओवर में 193 रन पर ही लुढ़क गई, जिसमें प्रमिता राव ने 43 रन व झुलन ने 24 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक की टीम ने छह विकेट पर 194 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। संतोषगढ़ खेल मैदान में खेले गए मैच में रेलवे की टीम ने स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर गोवा को 107 रन से पराजित कर दिया। रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रेलवे ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए, जिसमें एमडी तिरुकामिनी ने 53, पूनम रावत ने 52 व मिताली राज ने 52 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम 92 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उधर, पेखूबेला मैदान में खेले गए मैच में वडोदरा ने महाराष्ट्र को चार रन से हरा दिया। महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। वडोदरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में मात्र 143 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी महाराष्ट्र की पूरी टीम 139 पर ढेर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App