ऊर्जा बचत-लागत में कमी की ट्रेनिंग देगा पेडा

अमृतसर – पंजाब सरकार की पंजाब एनर्जी डिवलपमेंट एजेंसी, पेडा और भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो ऑफ ऐनर्जी ऐफिशियंसी, बीईई द्वारा म्यिनसिपल डिमांड साईड मैनेजमेंट पर ट्रेनिंग की शुरुआत प्रदेश व्यापी स्तर पर की जा रही है। इसी कड़ी में अमृतसर नगर निगम के सहयोग से यह ट्रेनिंग वर्कशाप 27 फरवरी, गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य शहरी स्थानीय निकायए मियुनसिपल कॉरपोरेशन, पीडब्लयूडी आदि की समग्र उर्जा दक्षता में सुधार लाना है।  यहां जारी एक बयान में बी ई के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बी ई का मानना है कि नगरपालिका क्षेत्र में उर्जा बचत क्षमता का संभावनाएं व्याप्त हैं। इस ट्रेनिंग के माध्यम से बिजली की लागत में कमी और बचत के पहलओं से अवगत करवाया जाएगा। कार्यक्रम में अर्बन लोकल बोडिज, नगर निगम, पब्लिक वर्क डिर्पामेंट, इंपरूवमेंट ट्रस्ट, डिस्कॉम आदि के अधिकारी भाग लेगें तथा ऊर्जा के को किस ढंग से इस्तेमाल करके उसकी बचत की जा सकती है।