एएसपी वीरेंद्र ठाकुर बने एसपी

प्रोमोशन के बाद लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला में देंगे सेवाएं

नाहन – जिला सिरमौर में गत दो वर्षों से बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रहे वीरेंद्र ठाकुर अब पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला होंगे। हिमाचल प्रदेश पुलिस में प्रदेश सरकार द्वारा की गई पदोन्नति में जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर को भी पदोन्नत्ति मिली है। दिव्य हिमाचल से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिला सिरमौर में उनका बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यभार बेहद अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि उनके लिए जिला सिरमौर बेहद लक्की रहा है। वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व वह तीन वर्ष तक पांवटा साहिब में वर्ष 2008 से 2010 तक बतौर डीएसपी सेवाएं दे चुके हैं। वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस में वर्ष 1987 में बतौर एएसआई सेवाएं ज्वाइन की थी। उसके बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने सेवाएं दी। मूल रूप से मंडी जिला के जोगेंद्रनगर निवासी वीरेंद्र ठाकुर इससे पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना व चंबा में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा पांचवी व छठी बटालियन में भी वह बेहतरीन सेवाएं हिमाचल प्रदेश पुलिस में दे चुके हैं। गत दो वर्षों से जिला सिरमौर में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवारत वीरेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को पदोन्नति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जिला सिरमौर से उनका बेहतर लगाव रहा है तथा भविष्य में भी वह सिरमौर जिला से विभाग के माध्यम से संपर्क में रहेंगे।