एकजुट होकर लड़ेंगे हक की लड़ाई

By: Feb 28th, 2020 12:02 am

रणजीत सागर बांध परियोजना के कर्मचारी संगठनों ने बनाई रणनीति

शाहपुरकंडी – रणजीत सागर बांध परियोजना में कार्यरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों पर आधारित संयुक्त संघर्ष कमेटी की एक विशेष बैठक सरदार गुरनाम सिंह सैणी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सीटू, इंटक, एटक, भारतीय मजदूर संघ पंजाब, ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन, कर्मचारी दल, मुलाजिम दल, फोरमैन एसोसिएशन, एससीबीसी फेडरेशन सहित कई कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से पंजाब ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के अध्यक्ष चरण कमल शर्मा एवं एसीबीसी फेडरेशन के रोशन लाल भगत को कमेटी का तालमेल सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में कर्मचारियों की मांगों को संघर्ष कमेटी के बैनर तले इकट्ठे होकर लड़ने का फैसला लिया गया। कर्मचारी संगठनों की एकजुटता के चलते बांध प्रशासन ने बिजली बिलों के साथ लगने वाले फिक्स चार्ज घटाकर आधा करने संबंधी पत्र जारी कर दिया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सामूहिक तौर पर मांग पत्र तैयार कर उसके बाद अगली रूपरेखा तय की जाएगी। इस मौके पर कामरेड जसवंत सिंह संधू, चरण कमल शर्मा, रोशन लाल भगत, विजय दिगपाल, सतिंदर पराशर, सलविंदर सिंह, लादू पुर, सरदार रविंद्र सिंह जग्गा, सरदार गुरनाम सिंह सैणी, सरदार गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह पाड़ा, सुरेंद्र मान, ज्ञान चंद, विजय शर्मा, सरदार भूपेंद्र सिंह, प्रवीण चोपड़ा, नरोत्तम कुमार सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App