एक घंटे तक बैड पर तड़पती रही महिला

By: Feb 22nd, 2020 12:20 am

राजगढ़ अस्पताल में डाक्टरों की कमी मरीजों पर भारी, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद डाक्टर ने किया इलाज

राजगढ़ –सिविल अस्पताल राजगढ़ में व्यवस्थाएं पूर्णतयः चरमरा गई हैं। डाक्टर न होने के कारण रोगियों को उपचार करवाने में बहुत परेशानी पेश आ रही है। गुरुवार की शाम करीब आठ बजे शमलोह गांव की 51 वर्षीय मैना देवी को बुखार व छाती दर्द होने के कारण सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया गया, परंतु आपातकालीन कक्ष में कोई भी चिकित्सक न होने पर मरीज एक घंटे तक बैड पर तड़पती रही। परिजन द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत करने के उपरांत डाक्टर एक घंटे बाद रोगी को देखने आई। बता दें कि इस अस्पताल में 16 पद डाक्टरों के रिक्त पड़े हैं। केवल चार ही डाक्टर दंत चिकित्सक सहित इस अस्पताल में कार्यरत हैं जिनमें एक डाक्टर कई दिनों से अवकाश पर है। एक अन्य शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर के अवकाश पर चले जाने के बाद इस अस्पताल में केवल एक महिला चिकित्सक ही पिछले कई वर्षों से लगातार ड्यूटी दे रही है। यही महिला चिकित्सक दिन में ओपीडी और रात्रि को भी रोगियों को देखती है। एक ही चिकित्सक के लिए कई-कई दिन तक दिन-रात ड्यूटी करना संभव नहीं है। चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पच्छाद से ही पहली बार विधायक और सांसद दोनों हैं, लेकिन स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। गैस एजेंसी, अस्पताल या कोई भी विभाग हो हर जगह यही स्थिति है। यदि राजगढ़ अस्पताल की बात की जाए तो गत 21 जनवरी को प्रदेश सरकार द्वारा इस अस्पताल के लिए आठ डाक्टरों के आदेश किए गए थे, परंतु किसी भी डाक्टर ने आज तक ज्वाईन नहीं किया। डाक्टरों के अभाव में इस अस्पताल में रोगियों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं और लोगों को छुटपुट ईलाज के लिए सोलन जाना पड़ता है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने माना कि इस अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डाक्टर न होने के कारण काफी दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में केवल एक ही महिला चिकित्सक है जिनके द्वारा   ड्यूटी दी जा रही है। अन्य दो चिकित्सक अधिकतर  अवकाश इत्यादि पर ही रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजगढ़ क्षेत्र के अस्पतालों में भी डाक्टर उपलब्ध नहीं हैं अन्यथा फिल्ड से किसी डाक्टर की ड्यूटी इस अस्पताल में लगाई जा सकती थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App