एक चिकित्सक के सहारे बंजार की 23 पंचायतें

बंजार-उपमंडल बंजार की 23 ग्राम पंचायतों के लोग भयंकर वारयल फीवर जुकाम की चपेट में आ चुके है, लेकिन सरकार की ओर सीएच बंजार में 23 ग्राम पंचायतों क ग्रामीणों की स्वास्थय जांच के लिए ओपीडी में एक ही डाक्टर के सहारे मरीजों की जांच की जा रही है। जिस से उपरोक्त पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकडों के हिसाव से प्रतिदिन वायरल ग्रस्त मरीजों को अपने स्वास्थय की जांच घंटो कतार में खडे़ रहना पड़ रहा है बंजार अस्पताल की ओपीडी में एक ही चिक्तिसक की तैनाती से बंजार घाटी की 23 ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। ग्राम पंचायत तांदी के निवासी ध्यान सिंह भारती ने जानकारी देते हुए बताया सिविल अस्पताल सरकार ने राम भरोसे छोड़ रखा है। उन्होंने ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बंजार अस्पताल में नसबंदी के दौरान कई महिलाओं के आपरेशन किए गए जिन्हें रूटीन चैकअप के लिए शनिवार के अस्पताल बुलाया गया था अस्पताल में पर्याप्त डाक्टर न होने के कारण बंती देवी, अनु देवी, नोखू सहित अनेक महिलाओं  को भारी परेशानी झेलनी पड़ी जिस के चलते सोमवार को तीसरे दिन दोपहर बाद उनकी जांच हो पाई। उधर, बंजार घाटी के वरिष्ट नागरिकों किशन डोगरा, भगत राम परमार, केहर सिंह, गुमत राम, ठाकरी देवी, केशव राम, लीला देवी, सेस राम शर्मा, जंगवीर सिंह मियां, रामेश्वरी देवी, ढेवा राम, नीका राम, लाल सिंह,मोहन ठाकुर आदि ने कहा कि एक तरफ  घाटी में भयंकर वायरल फीवर की चपेट ग्रामण आ चुके हैं। दूसरी तरफ अस्पताल की ओपीडी में एक ही डाक्टर के हवाले सैकड़ों मरीजों के उपचार का जिम्मा सौंप रखा है। उपरोक्त नागरिकों का कहना है कि दिनों दिन बढती वायरल फीवर के मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी के में दिन के समय तीन डाक्टरों की संख्या को नियुक्त किया जाएग ताकि दूरदराज क्षेत्रों से आए मरीजों को परेशानी का सामना न करना पडे़।