एक नजर

By: Feb 25th, 2020 12:01 am

नशे से दूर रहने पर जानकारी

श्री आनंदपुर साहिब। मीडवा यूथ स्पोर्ट्स क्लब और ग्राम पंचायत मीडवा द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय यूथ पार्लियामेंट करवाई गई, जिसमें अलग-अलग गांवों से आए नौजवानों ने भाग लिया। इसका उद्घाट्न रमेश चंद्र्र दसग्राइ चेयरमैन योजना बोर्ड रूपनगर और मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरबंस लाल मेहंदली ने किया। इस मौके संकल्प सोसाइटी की टीम द्वारा नशों के खिलाफ और अन्य सामाजिक बुराइयां के खिलाफ आवाज उठाते हुए जागरूक किया गया, संकल्प सोसायटी की ओर से प्रस्तुत किए गए। इस मौके अलग-अलग वक्ताओं ने नशों से दूर रहने का आह्वान किया और नेहरू युवा क्लब केंद्र्र संकल्प सोसायटी की प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके सरपंच अशोक कुमार मींडवा अपर, पोहु लाल चौधरी सरपंच, अजय उप्पल, पूर्व कोऑर्डिनेटर सुदर्शन सिंह, रविंदर राजू, बलवंत राय, क्लब प्रधान सुच्चा सिंह, तेजपाल सिंह घटीवाल, मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, वरयाम सिंह, सोहन सिंह अलग-अलग क्लबों के अगवाई और समूह पंचायत और युवा हाजिर रहे।

शाहपुरकंडी में गरजे 80 परिवार

शाहपुरकंडी। सागर डैम 80 संघर्ष कमेटी की ओर से सोमवार को  बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर विशाल रोष धरना दिया गया, जिसमें भारी संख्या में 80 परिवारों ने भाग लिया। कमेटी के अध्यक्ष डा. रमेश सिंह की अध्यक्षता में दिए गए। इस रोष धरने में वक्ताओं ने शासन एवं प्रशासन के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली वक्ताओं ने कहा कि वे पिछले 30 साल से अपने हकों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन लारे लप्पा लगाकर उन्हें परेशान कर रहा है जिसे किसी भी कीमत पर और सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 25 फरवरी 12 बजे तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वह अपना संघर्ष और तेज करने के लिए मजबूर होंगे, जिसमें आत्मदाह भी हो सकता है जिसकी सारी जिम्मेवारी बांध प्रशासन एवं पंजाब सरकार की होगी। इस मौके पर कमेटी के प्रधान डा. रमेश सिंह, चेयरमैन प्रेम सागर, श्याम सिंह, बलवंत सिंह, नरेश कुमार, कपिल सिंह, लाल सिंह, दूलो राम, सुरेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, निर्मला देवी, कमलेश देवी, सुखविंदर पाल सिंह, सहित कई ओस्ती परिवार मौजूद रहे।

मेधावी छात्र परीक्षा में दिखाया हुनर

तलवाड़ा। धार्मिक संस्थान भी शिक्षा का अभिन्न अंग हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं इसी उद्देश्य प्राचीन शिव मंदिर प्रबंध सभा काठगढ़ हिमाचल प्रदेश की ओर से हर वर्ष मेधावी छात्र परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे पांचवीं, दसवीं तथा बाहरवीं के विद्यार्थी अपनी प्रतिभागिता दे सकते हैं। इस वर्ष भी विद्यालय से विद्यार्थियों ने अध्यापक अरविंद कुमार की देख-रेख में इस परीक्षा को दिया, जिसमे 12 वीं कक्षा से सुशांत, वीनस राहुल सिंह व 10वीं से साहिल, दीक्षा डडवाल तथा पांचवी से प्राप्ति शर्मा व सम्राट ठाकुर ने मैरिट में अपना स्थान बनाया। इसके लिए सभी विद्यार्थियों को शिव मंदिर प्रबंध सभा काठगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को स्कूल में भी सभी होनहार विद्यार्थियों को प्रिंसिपल देश राज शर्मा ने सम्मानित करते हुए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App